विना लाईसेंस के अवैध तरीक़े से चला रहे आरा मील को वनविभाग द्वारा उखाड़े गये मसीन पर स्थानीय लोगों ने किया कई सवाल खड़ा।

0
267



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत तेलिया मोड पर शनिवार को वन-विभाग के बन पदाधिकारियों एंव बनपाल तथा वनरक्षी के द्वारा विभाग के जेसीबी के द्वारा बरसों से चल रहे अवैध तरीके से आरामील में लगे मसीन उखाड़ते हुए कुछ कीमती लकड़ियों को उठाते ले जाने को लेकर स्थानीय दर्जनों लोगों के द्वारा वन विभाग के पदाधिकारियों एवं बनपाल तथा वनरक्षी पर कयी संभाल खड़ा करते हुए बताया गया की इस प्रखंड के अंतर गत बरसों से आधा दर्जन से ऊपर विना लाईसेंस के आरा मिल चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी वनविभाग के आलाधिकारी से लेकर वनविभाग के सिपाही को भी सारे बातों की जानकारी रहने के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है इसके पिछे कार्न है भितिया वन कार्यालय के वनपाल हो या वनरक्षी प्रति दिन अपने नजरों से अवैध आरा मील को चलते देखते रहते हैं इसके बाबजूद अगर मील चल रहा है तो पिछे कुछ न कुछ बात बनती रहती है जिनके द्वारा मोटी रासी की उगाही नहीं हो पाने के कारन छापा मारी की जाती है यह सिल सिला लगातार जारी है सुत्रोके जानकारी के अनुसार विगत वर्ष भी फुल्लीडुमर प्रखंड के अंतर्गत आरा मिल पर छापा मारी की गयी थी मसीन को भी उखाड़ लेजाया गया था एक सप्ताह के बाद फिर उसी स्थान पर आरा मिल मालिकों के द्वारा वनविभाग के मिली भगत से फिर खुले आम मिल चलाना प्रारंभ कर दिया गया और वन-विभाग के पदाधिकारियों एंव कर्मियों के द्वारा देख कर नजर अंदाज करते रहे स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया की मोटी रकम के महीनवारी पर चलते हैं प्रखंड के अंतर्गत अबैध तरीके से आरा मिल कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी बताया गया है कि भितिया एवं बेलहर बन क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन सैकड़ो वेसकिमती लकड़ी की कटाई हो रही है इस संबंध में कयी बार सभी समाचार पत्रों में खबर पढ़ने को मिल रही है साथ ही कयी सोशल मीडिया के द्वारा भी यूं टुयुव पर वनविभाग के लापरवाही के संबंध में समाचार सुनने एवं पड़ने को मिल रहा है इसके बाबजूद अगर अवैध धंधा हो रहा है तो दोसी कोन इसका जबाब वन-विभाग के पदाधिकारियों से प्रखंड के लोगों के द्वारा जानने की जिज्ञासा जाहीर की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here