अम्बेडकर समग्र सेवा शिविर तैयारी को लेकर बि डी ओ ने विकास मित्र ,पंंचायत सचिव , शिविर प्रभारी के साथ किया बैठक।

0
186



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बि डी ओ कृष्णा कुमार के अध्यक्षता में डाक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा शिविर का तैयारी को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों के विकास मित्र ,सभी पंचायत के शिविर प्रभारी एवं सभी पंचायत सचिव के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया गया की 30 अप्रैल को खेसर पंचायत के मेहतर टोला में कैथा पंचायत के रामचन्द्रर पुर महा दलित टोला में , फुल्लीडुमर पंचायत के धावा वरन हरिजन टोला में पंचायत तेलिया पहाड़ के कुरावा महादलित टोला में , पंचायत सादपुर के कटहरा हरिजन टोला में शिविर का आयोजन कया जायगा बि डी ओ कृष्णा कुमार ने यह भी बताया की सरकार के दिसा निर्देश एवं जिला पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में हर बुधवार एवं शनिवार को शिविर का आयोजन महादलित टोला में करना है और बाइस विंदुओं पर जो विकास का गाइडलाइन है उस पर चर्चा करते हुए शिविर में उपस्थित लोगों के द्वारा उठाए गए जन समस्याओं को भी सुना और समझना है और आगे उसपर कार्य करते हुए विकास की बड़ी लकीर खिंचना है ता की दलित महादलित परीवार के लोगों के बिच किसी प्रकार की समस्याएं नहीं हो शिक्षा , स्वास्थ्य , सड़क ,बिजली ,जल नल स्वच्छता ,आदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here