रामसरिया खेसर मुख्य सड़क दसुआ नहर पुल के कुछ दूरी पर बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण कर बना रहा है पंडाल।

0
217



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र रामसरिया खेसर मुख्य सड़क किनारे मुख्य सड़क से मैदान बनबरसा जाने वाले पक्की सड़क के मुख्य मोड़ पर बिहार सरकार के कीमती जमीन को दसुआ गांव बासी घनश्याम पंडित पिता स्वर्गीय नाचू पंडित पूरे परिवार के साथ अतिक्रमण करते हुए एक पंडाल बनाया जा रहा है। अंचल अधिकारी मनोज कुमार के संज्ञान में रहते हुए भी इस पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाई जा रही है। जिससे लाखों रुपए का वह जमीन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण करने के बहाने से एक पंडाल बनाया जा रहा है। शनिवार को केसर थाना में जनता दरबार में अंचल अधिकारी कोई संबंध में आवेदन भी दिया गया लेकिन अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम ना देते हुए खुलेआम बताया किया सारा खेल अंचल कार्यालय के माध्यम से ही हो रहा है। इस संबंध में जब अंचल अधिकारी मनोज कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं स्थल निरीक्षण खुद किया हूं घनश्याम पंडित द्वारा या बताया गया कि मैं और अस्थाई रूप से इसे बना रहा हूं अष्टयाम खत्म होने के बाद मैं इस पंडाल को हटा लूंगा अंचल अधिकारी ने यह भी कहा कि घनश्याम पंडित लिखित रूप में यह दिया है इसके साथ ही अंचल अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर वह अष्टयाम समाप्त होने के बाद अगर वह इसे नहीं हटता है तो इस स्थिति पर घनश्याम पंडित पर कामिनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here