फूली डूमर थाना क्षेत्र के टॉप 10 सूची में शामिल 25000 के इनामी कुख्यात 10 वर्ष से फरार अपराध कर्मी गिरफ्तार।

0
185



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना कांड संख्या 357/2016 दिनांक 15 अगस्त 2016 धारा 147, 148, 149, 302, 506, एवं 27 आमर्स एक्ट के कांड में संकलित कुख्यात अपराधी एवं जिले के टॉप 10 की सूची में शामिल टिफिन पंजीयारा पेसर स्वर्गीय महेंद्र पंजीयारा साकीन नगर डीह थाना फुली डूमर जिला बांका जो कई वर्षों से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था इनके विरुद्ध फूली डूमर थाना में कल 08 संगीन मामले दर्ज हैं इनकी गिरफ्तारी फुली डूमर थाना के लिए एक चुनौती बनी हुई थी पुलिस के भाई से उक्त अपराधी अपना जगह बदल बदल के छुपे हुए रहते थे इस दौरान थानाअध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के नागर डीह गांव निवासी₹25000 के इनामी कुख्यात अपराधी टिपिन पंजीयारा पिता महेंद्र पंजीयारा सहित 9 अपराधिक मामलों में दर्ज है इसके साथ ही थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि रामपुर शंभूगंज मुख्य सड़क नगर डीह मोड़ के पास अमरपुर थाना के 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को जलने के मामले में कई व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था। इसी छापामारी के दौरान भी कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया जिसमें से विजय पंजीयारा , पिता स्वर्गीय राजेंद्र पंजीयारा , को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि इसी दौरान इसी गांव के एन बी डबलु के दो वारंटी शिवनंदन पंजीयारा पिता स्वर्गीय छोटन पंजीयारा , एवं जुल्मी पंजियार पिता शिवनंदन पंजीयारा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अनु दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस पूछताछ के लिए लाया गया है इन दोनों के विरुद्ध सूचना प्राप्त हुआ था की अवैध हथियार लहराता है कुल 6 में से 5 को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पुलिस की सुरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है जबकि एक दो से पूछताछ हा जारी है। थाना अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि इस छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका पुलिस अवर निरीक्षक बबलू कुमार थाना अध्यक्ष फुली डूमर पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सिंह पुनीत अवर निरीक्षक संदीप कुमार मंडल एवं तकनीकी क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी इस छापामारी अभियान में शनिवार के रात्रि लगे हुए थे जिसमें 25000 के इनामी कुख्यात अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफलता पाई और राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here