बिना लोन लिए सर्टिफिकेट देनदार की नोटिस जारी।

0
1155



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। खेसर मुख बाजार में स्थित यूको बैंक शाखा खेसर से बिना लोन लिए सुलेखा कुमारी पति पवन कुमार पंडित शकीन पुरानी राता पोस्ट राता थाना खेसर जिला बांका निवासी को एक नोटिस जारी करते हुए 51944 का सर्टिफिकेट देनदार नोटिस भेजा गया। जब सुलेखा देवी को या नोटिस मिला तो वह विचलित होते हुए यूको बैंक शाखा खेसर वर्तमान प्रबंधक विवेक कुमार से मिलने पहुंची और अपने आप बीती बताइ सुलेखा देवी ने प्रबंधक विवेक कुमार से बताई की मैं कोई लोन नहीं लिया हूं फिर मुझे आपके बैंक से नोटिस कैसे भेजा गया। इस पर बैंक मैनेजर अचंभित रह गए सुलेखा देवी ने बैंक प्रबंधक विवेक कुमार को बताई की कुछ दिन पहले मोहन पंडित पिता गणेश पंडित ग्राम पोस्ट खेसर थाना खेसर मेरे घर पर पहुंचे और मुझे रुपए जमा करने को कहा गया मैंने कहा मैंने कोई लोन नहीं लिया है फिर मैं कौन सा राशि जमा करूं इतना ही नहीं सुलेखा देवी द्वारा इसके विरोध में 4 अप्रैल 2025 को वकालत नोटिस बांका कचहरी पहुंची और अधिवक्ता रवींद्रनाथ सिंह से संपर्क करते हुए एक वकालत नोटिस सुलेखा कुमारी के द्वारा बनाम कुंदन कुमार पिता उमेश पंडित साकिन थाना शंभूगंज पोस्ट बैदपुर जिला बांका पूर्व प्रबंधक विपिन कुमार यूको बैंक शाखा खेसर एवं मोहन कुमार पंडित पिता गणेश पंडित ग्राम पोस्ट केसर थाना खेसर जिला बांका को निर्गत कराया गया और धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर मामला उजागर हुआ जानकारी होगी सुलेखा देवी ने अपने बयान में बताई है कि जालसाज एवं धोखाधड़ी करते हुए केसीसी लोन दिलाने के खातिर फार्म पर बैंक परिसर में विगत वर्षों पूर्व हस्ताक्षर करवा लिया गया तीनों व्यक्तियों की मिली भगत से रुपया निकल लिया सुलेखा देवी बैंक से लोन दिला जाएगा सुलेखा देवी को लोन का रुपया आज तक नहीं मिला है लेकिन सुलेखा देवी को बैंक से नोटिस जरूर भेज दिया गया इस संबंध में सुलेखा देवी ने पूर्व प्रबंधक विपिन कुमार को दूरभाष पर सूचना दिया वर्तमान में विपिन कुमार बेलहर यूको बैंक में पर स्थापित है मोबाइल से संपर्क करने के बाद सुलेखा देवी द्वारा प्रबंधक विपिन कुमार इस मामला को जैसे मालूम हुआ यूको बैंक शाखा खेसर पहुंच कर सुलेखा देवी को बुलाया और मामला को रफा दफा करने की बात कहने लगे पूर्व प्रबंधक विपिन कुमार द्वारा मोहन पंडित पिता गणेश पंडित को डांट तपत करते हुए शीघ्र बैंक में राशि जमा करने को कहा गया और सुलेखा देवी को नोडिया सर्टिफिकेट देने की चर्चा करने लगे सुलेखा देवी साफ शब्दों में बैंक प्रबंधक विवेक कुमार एवं पूर्व प्रबंधक विपिन कुमार को बताई की मुझे बिगड़ 2 साल से इसके चक्कर में प्रताड़ित होना पड़ा और मेरे नाम पर बैंक के मिली भगत से लोन इशू हुआ है जबकि मुझे कोई पता नहीं जब मुझे बैंक द्वारा नोटिस प्राप्त हुआ और नोटिस तमिल होने के 30 दिनों के भीतर अपनी सारी जिम्मेदारी वह समझते हुए राशि जमा करने को कहा गया इस पर सुलेखा देवी घबरा गई और मानसिक प्रताड़ना से वह बीमार चलने लगी इस संबंध में जब वह बैंक पहुंची तो उसे मामला को सलटते हुए समझौता का बात करने लगा इतना ही नहीं सुलेखा कुमारी से विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 के अधीन जिला विधिक सेवा प्राधिकार बांका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के एक फार्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया जिस पर सुलेखा देवी हंसना अक्षर करने से मुकर गई और बताई की मैं जब लोन ही नहीं लिया हूं तो फिर मुझे इस पर हस्ताक्षर करने क्यों कहा जा रहा है इस बात को लेकर वर्तमान बैंक प्रबंधक विवेक कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरे समय का या लोन नहीं है पूर्व के प्रबंधक विपिन कुमार के द्वारा यह लोन किया गया है सुलेखा कुमारी द्वारा यह बताई गई की बैंक में प्राइवेट कार्य कर रहे मोहन कुमार पंडित के द्वारा ऐसा धोखाधड़ी एवं जालसाज किया गया है और मेरे साथ ही नहीं ऐसा कई लोगों के साथ या घटना हुआ है जिसका मामला धीरे-धीरे उजागर हो रहा है कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अगर बैंक में निमो अनुकूल जांच की जाए तो इस तरह की मामला सैकड़ो उजागर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here