




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 मजरेटी टोला में भूमि विवाद के मामले में स्वर्गीय मोहन यादव के पुत्र 58 वर्षीय पुत्र राजद नेता फुलदेव यादव की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। इधर परिजनों ने अर्जुन यादव, भीम यादव,देवन यादव, गुल्ला यादव ,बीरी यादव सहित अन्य पर मारपीट कर राजद नेता फूलदेव यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि भूमि विवाद को लेकर मझौलिया पुलिस शुक्रवार को आवेदन के आलोक में घटनास्थल पर अनुसंधान करने पहुंची थी। पुलिस के जाते ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि इस घटना में एक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र 16 वर्षीय राहुल कुमार तथा एक पुत्री 14 वर्षीय प्रियंका कुमारी है। घटना को लेकर पत्नी मीरा देवी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद आरोपित घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं।इधर आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।