लाभुकों को ससमय खाद्यान मिले, इसे हर हाल में करें सुनिश्चित :- जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय।

0
244



Spread the love

बेतिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि नियमित रूप से नियत समय पर खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लाभुकों को ससमय खाद्यान मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदन करने वाले योग्य लाभुकों का नियमानुसार राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित लंबित आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आधार सीडिंग का कार्य ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र द्वारा एजेंडावार (राशन कार्ड निर्माण/ ई केवाईसी/आधार सीडिंग/अनाज वितरण और धान अधिप्राप्ति) विस्तृत जानकारी जिला पदाधिकारी को दी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डोर स्टेप डिलीवरी को ससमय कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एमओ नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का विभागीय नियमानुसार निरीक्षण करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री।विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here