




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रधानमंत्री आवास निर्माण की सूची में नाम जोड़ने को लेकर 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2025 तक चलने वाली कार्यशाला को लेकर 23 जनवरी 2025 गुरुवार को फुल्लीडुमर पंचायत अंतर्गत मयूरनाचन चबूतरा आम कांच के निकट मुखिया साइमन मरांडी के अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वीडियो कृष्ण कुमार आवास सुपरवाइजर जितेंद्र वर्मा पूर्व जिला पार्षद सदस्य कमलाकांत यादव पंचायत सचिव पंचायत रोजगार सेवक टोला सेवक पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे इसके साथ ही पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण इस करशाला में उपस्थित थे। उपस्थित सभी पंचायत वासियों को मुखिया साइमन मरांडी एवं वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा संबोधित करते हुए जानकारी दिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में आवास योजना वंचित लाभकों का इस सूची में नाम जोड़ा जाएगा जो भी लाभों के इस लाभकारी योजनाओं से वंचित है। वह अपना नाम निश्चित तौर पर जुड़वाने का कार्य करेंगे पंचायत में प्रतिनियुक्ति सर्वेयर सह पी आर एस सुनील कुमार पंचायत के हर दरवाजे पर जाकर नाम जोड़ने का कार्य करेंगे इसके साथ लाभुकों को आधार कार्ड , राशन कार्ड, बैंक खाता का छाया प्रति साथी जॉब कार्ड का छाया प्रति उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
वही साथ जानकारी देते हुए वीडियो ने यह भी कहा इस दौरान किसी भी लबों को किसी प्रकार की राशि किसी को नहीं देना है अगर किसी के द्वारा इस कार्य में राशि की मांग की जाती है तो वैसे स्थिति में हमें सूचना देने का काम करेंगे निश्चित तौर पर वैसे कर्मियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर काफी संख्या में पंचायत के ग्रामवासी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।