




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। बिहार जिला परिषद संघ के अध्यक्ष सह फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपंकर के द्वारा केंदुआर पंचायत के झाझा गांव में वार्ड संख्या तीन में अपने जिला परिषद के कोटे से लगभग चार लाख की लागत से मुख्य सड़क से अंजनी भगत के घर तक पी सी सी नवनिर्मित सड़क का ग्रामीणों के मौजूदगी में 15वीं वित्त आयोग की योजना से बनी सड़क का क्या उद्घाटन के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि आप लोगों ने जिस आसान विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंप है उसके मुताबिक हम काम कर रहे हैं। मैं अपने क्षेत्र के हर गांव में अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में गांव की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। इसके साथ ही सरकार के तमाम योजनाएं मनरेगा हो या सात निश्चय के तहत जल नल सड़क नाली से लेकर अन्य तरह की विकास की योजना से हर गांव का तकदीर और तस्वीर बदल रही है। इस मौके पर विशेश्वर यादव दारा पहलवान बास्की यादव गौतम कुमार मेवा लाल बृजेश यादव जितेश पंजीकार जयद्रथ यादव अमित कुमार अमासी चौधरी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।