




सुधीर कुमार की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी 2025 को झरना देवी वन प्रांगण में लगने वाले मेले का विधायक मनोज यादव द्वारा प्रखंड प्रशासन पुलिस प्रशासन मेला समिति के सभी सदस्यों के मौजूदगी में मेले का उद्घाटन फीता काटते हुए एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज यादव को मेला समिति के सभी सदस्यों के द्वारा बुके देकर एवं फूलों का माला पहना हुए स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंच पर उपस्थित वीडियो कृष्ण कुमार अमरपुर थाना के थाना अध्यक्ष पंकज झा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार पंचायत के मुखिया मंदोदरी देवी अंगद कुशवाहा जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपंकर को भी बुके देते हुए एवं माला पहना हुए मेला समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित बेलहर विधायक मनोज यादव ने अपने संबोधन भाषण में बताया कि विगत तीन वर्षों से मैं लगातार मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर झरना मेला के नाम से प्रख्यात झरना बन देवी के प्रांगण में आ रहा हूं। इन्होंने कहा कि या बहुत पौराणिक अष्टावक्र की पुण्यस्थली रहा है साथ ही महेंद्र गोप की धरती भी रहा है। इन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार इस झरना मेला के प्रांगण में आए हुए थे यहां पर किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं था स्थानीय प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कर जा रहा था आज स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रखंड प्रशासन के अलावे मेरे द्वारा भी कई सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
यहां पर बिजली की समस्या थी समिति के सदस्यों के बराबर मांग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की बराबर मांग को लेकर बिजली की सुविधा पानी की सुविधा एवं चलने लायक रोड की सुविधा नहीं थी। उसे सुविधा को भी इस मेला परिसर में उपलब्ध कराया गया है इनके द्वारा यह भी बताया गया कि वन विभाग के जिला पदाधिकारी डीएफओ से लगातार बातचीत हुई है विगत वर्ष आने के पूर्व इस मेले को चारों तरफ से निश्चित रूप से रोड की उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को इस वन देवी का दर्शन एवं झरना मेला का आनंद ले सके। विधायक मनोज यादव द्वारा अपने संबोधन भाषण में एक बहुत रोचक बात इन्होंने स्थानीय उपस्थित प्रशासन एवं मेला समिति के सदस्यों को बताया कि बराबर यहां के लोगों द्वारा इस मेले को राज्य स्तर के मेले का दर्जा दिलाने की बात कहीं जा रही थी इस बात पर विधायक द्वारा बताया गया। किस मेले को राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जिला पदाधिकारी बांका प्रबंडलीय आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर इन पदाधिकारी के अलावे संबंधित विभाग के मंत्री से भी सारी बात हो गई है। राज्य स्तर के मेला का दर्जा दिलाने क्यों लेकर विधिवत प्रतिवेदन भी आगे बढ़ रहा है निश्चित तौर पर अगले साल लगने वाले मेला के पूर्व इस राज्य स्तर की दर्ज निश्चित रूप में प्राप्त हो जाएगा। इस बात को लेकर मेला समिति के सदस्यों एवं मेले में उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं द्वारा इस बात को लेकर तालिया से विधायक का स्वागत किया गया।
विधायक ने यह भी कहा कि विधायक के पूर्व में क्षेत्र का त्रिस्तरीय पंचायत का विधान पार्षद सदस्य था उसे वक्त भी मैंने अपने राशि से कुछ कार्य करने का काम किया है। आप लोगों के सहयोग से में इस क्षेत्र का विधायक हूं मैं वादा आज इस झरना देवी के प्रांगण में करता हूं कि विगत वर्ष राज्य स्तर के दर्जा के साथ-साथ इस मेले में जितनी प्रकार की मूलभूत सुविधा होगी सारी सुविधा उपलब्ध कराऊंगा ताकि ईमानदार महोत्सव की तरह झरना महोत्सव का भी विस्तार पूर्वक चर्चा हो और विस्तार पूर्वक मेले की पूर्ण व्यवस्था हो। इस मौके पर वीडियो कृष्ण कुमार अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार मेला समिति के अध्यक्ष संजय मंडल मेला समिति के सचिव उपेंद्र यादव संबंधित पंचायत के मुखिया मंदोदरी देवी जिला परिषद सदस्य दीपांकर विश्वजीत मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार अंगद कुशवाहा इसके अलावे भी प्रखंड स्तर से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी त्रिलोकी यादव फूली डूमर प्रखंड के पूर्व प्रमुख भानु प्रताप के अलावे भी काफी संख्या में समर्थित लोग उपस्थित थे।