




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। फूललीडुमर बाजार वासी समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ बेचैन साह के द्वारा बड़की बांध के पास देवान बाबा एवं यक्षाराज बाबा स्थान के पास अपने निजी कोस के सहयोग से कुआं का निर्माण कराया जा रहा है इस बात की जानकारी समाजसेवी बेचन शाह ने बताया कि इस धर्मस्थल पर पानी का अभाव रहने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने को लेकर काफी परेशानी होती थी श्रद्धालु भक्त जनों की परेशानियों को देखते हुए निजी सहयोग से कुआं का निर्माण कराया जा रहा है जिससे श्रद्धालु भक्त जनों को काफी मदद मिलेगी इस सराहनीय कार्य को लेकर समाजसेवी के प्रति काफी लोगों ने आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त करने वालों में अनंत कुमार शाह कपिल देव शाह कामेश्वर शाह राहुल कुमार बमबम शाह चंदन शाह शंकर मंडल अजय कुमार साह पप्पू शाह रॉबिन यादव लोहा सिंह आदि अन्य लोगों ने भी इस सामाजिक कार्य को लेकर साधु बतिया।