ठंड़ ने बिगड़ी बाजारों की रौनक, कोल्ड वार से जन जीवन अस्त व्यस्त।

0
298



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को तेज पछुआ हवा चलने से बड़ी कडाके की ठंड से आम लोग परेशान हो गये पछुआ हवा को तेज गती से खेसर बाजार फुल्लीडुमर बाजार गोंडा बाजार भितिया बाजार लिखनी कोझी बाजार आदी अन्य बाजारों में ग्राहको के अलावे अन्य लोगों का चहल पहल नही के बारा बर देखी गयी कड़ाके की ठंड से जहां लोग आग की सहारा खोज रहे हैं वहीं इस मामले में प्रखंड व अंचल अधिकारी द्बारा अलावा की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से आम लोग परेशान हैं समाज सेवी प्रदीप चौधरी कुणाल भगत राजेश सिंह पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा वार्ड सदस्य कुमार निरज आदी अन्य लोगों द्बारा बताया गया की इस भीसन ठंड में अंचल अधिकारी के द्बारा प्रखंड क्षेत्र में में मुख्य बाजार के अलावे अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी जगहों पर अलाव की पूरी व्यवस्था नहीं हो पाने से अधिकारियों के प्रति आम लोगों में नाराजगी है प्रखंड वासियों द्बारा अंचल अधिकारी से फुल्लीडुमर के चौक चौराहों पर शीघ्र अलाव जलाने की मांग की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here