फुटबाल टूर्नामेंट के फाईनल मैच में विजेता एवं उप विजेता टिम के विच की गयी राशि का वितरण।

0
333



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय+2 फुल्लीडुमर खेल मैदान प्रांगण में न्यूज स्टार स्पोटिंग कलव गोरगम्मा फुल्लीडुमर द्बारा आयोजित रविवार और सोमवार से चलने वाले दो दिवसीय फुलवाल टुरनामेंट का फाइनल मैच 16 टिमो के बिच खेले गये। मुकाबले में फाइनल मैच टोला भितिया एवं ए जी एफ सी ढाडाबारी समुखिया फुटबाल टीम के बिच खेल खेला गया। दोनों टीमों के खेल में ए जे एफ सी की फुटबाल टीम 04 गोल से मैच जीत कर विजेता टीम घोषित किया गया। वहीं उप विजेता टीम जो जो टोला भितिया को घोषित किया गया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 16000 सोलह हजार रुपया टीम के कप्तान को प्रमुख प्रतिनिधि प्रसनजीत कुमार राय के द्बारा वितरण किया गया।

जब की उप विजेता टीम भितिया के कप्तान को राता पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंडल के द्बारा 10000 दस हजार रुपया वितरण किया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार के रूप में दोनों टीमें में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने बाले खेलाडी को 06_ 06_ छह हजार रुपये समिति सदस्य सबीता देवी एवं समाज सेवी सह पूर्व केपटन बाबू लाल मुर्मू के द्बारा दिया गया। दो दिवसीय इस टुरनामेंट को देखने लेकर खेल मैदान में खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे। इसके साथ ही इस मैच को सफल बनाने को लेकर अध्यक्ष के रुप में ब्रह्मदेव कप्तान बाबूलाल उप कप्तान विजय कुमार सचिन गौतम कुमार मैच आयोजन समिति के सदस्य प्रेमलाल अजीत अजूबा गोरेलाल पिंटु सुरेन्द्र अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here