विधालय के प्राचार्य के द्बारा दो दिवसीय शार्ट बाउंड्री टूर्नामेंट का फीता काटते हुए किया उद्घाटन।

0
394



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के कैथा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लौढ़िया कैथा के खेल मैदान प्रांगण में युवा क्रिकेट क्लब बेल के युवा सदस्यों द्वारा शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का दो दिवसीय आज आयोजन किया गया। आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मध्य विद्यालय कैथा लौंडिया के प्राचार्य मुकेश कुमार सहायक शिक्षक सुबोध कुमार रमाशंकर कुमार अजय कुमार आयोजक समिति के सदस्य किशोर कुमार मोनू कुमार अक्षित कुमार अभिजीतकुमार विमल कुमार हिमांशु कुमार इसके साथी अन्य संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

आयोजित टूर्नामेंट तरक्की पुर एंव मोतिया टिम के बिच खेल खेला गया। जहां तकीपुर की टीम टास जीतकर पहले खेल खेलते हुए 50 रन बना पाया। जब की जबाब में उतरे दुसरी टीम मोतिया ने 40 रन बना कर आल आउट हो गए 10 रन से मोतिया की टिम पराजीत हो गया। आयोजित मैच में अंपायर की भूमिका में किशोर सूरज एवं कमेंटेटर की भूमिका में बम बम कुमार एवं अन्य थे।

आयोजित मैच के मौके पर काफी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी खेल मैदान में जुटे हुए थे। वहीं मैच आयोजन समिति के सदस्य किशोर कुमार ने बताया की रविवार देर शाम तक फैयनल मैच भी खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here