गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, 1 जनवरी को घर से निकला था मृतक ,जाँच में जुटी पुलिस।

0
957



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 12 फौजदारी जिरात स्थित नकुल विश्वास के खेत से रविवार के अहले सुबह पुलिस ने एक शव को बरामद किया है । घटना स्थल पर पहुँचे सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जौकटिया मलाही टोला निवासी स्वर्गीय रामाज्ञा सहनी के सबसे छोटे पुत्र 28 वार्सिय प्रदिप कुमार सहनी के रूप में की गई है जो पहली जनवरी से ही घर से निकला था । उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व फौजदारी जिरात लालसरैया के रास्ते पर एक लावारिश ग्लैमर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 ए डी 7678 है को लावारिश स्थिती में जप्त की गई थी । बाईक की जांच पड़ताल करने पर उक्त बाइक रानी देवी के नाम पर अंकित पाया गया।कागजातों के आधार पर रानी देवी को सूचित किया गया तो पता चला कि उसके पति प्रदीप कुमार सहनी पहली जनवरी को बाइक लेकर निकल थे ।

मृतक के परिजनों द्वारा खोज खबर करने पर ज्ञात हुआ कि प्रदीप कुमार सहनी का शव गन्ने की खेत में पड़ा हुआ है ।बताया जाता है कि घटना को लेकर इलाके में सनसनी है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । इधर घटना स्थल फॉरेंसिक जाँच टीम द्वारा घटना के आस पास जांच की गई । वही डॉग स्क्वायड द्वारा भी हत्या के सुराग का पता लगाने का प्रयास किया गया । इस अवसर पर दारोगा बिनोद कुमार ,मनिंद्र कुमार , भानु प्रकाश ,विकास कुमार पूरे दलबल के साथ उपस्थित थे । घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मृतक को एक तीन वर्ष की बेटी तथा एक नवजात शिशु है। मृतक राजमिस्त्री काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here