




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका जिला के फूललीडुमर प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह गरीब कल्याण पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज राय ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को एक शिविर का आयोजन करते हुए ग्राम पंचायत भितिया के गेडाटिकर गांव में गरीबो एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 100 से ऊपर गरीब एवं वंचित लोगों के बीच मिठाई का पैकेट के साथ एक-एक कंबल भी वितरण करने का कार्य किया है। इस दौरान पंचायत के हर वार्ड के लोगों के साथ-साथ विकलांग लोगों को भी कंबल देने का कार्य किया। इस दौरान समाजसेवी एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी पंकज राय ने बताया कि इस बढ़ते ठंड को देखते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर पंचायत के उप मुखिया राजेश राय वार्ड सचिव सत्यम कुमार उर्फ गोलू वार्ड सदस्य मनोरंजन सिंह पप्पू सिंह कमली खैर सरयुग कुमार सुमन अमरनाथ यादव विनय मुरमुर बाबूराम हेंब्रम सुभाष शाह अंध सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। इस सराहनीय कार्य को लेकर एवं गरीबों के बीच इस ठंड में मिठाई का पैकेट एवं एक-एक कंबल दिए जाने पर पंचायत के लोगों ने इस समाजसेवी का काफी प्रशंसा की।