कड़ाके की ठंड को लेकर समाज सेवी द्बारा गरीबों के बिच किया गया कंबल का वितरण।

0
359



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। नव वर्ष के शुभ अवसर पर जन्मदिन के मौके पर फूली डूमर बाजार वासी समाज सेवी अमित कुमार सिंह के द्वारा एक समारोह स्थापित करते हुए गरीब और असहाय के बीच कंबल का वितरण के साथ उन गरीबों के हाथों में मिठाई भी वितरण की गई तथा उनके चरणों को छूकर उन गरीबों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस संबंध में अमित ने बताया कि प्रतिवर्ष जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को सहायक व्यक्तियों के बीच कमल साड़ी फल मिठाई वितरण किया जायेगा इस अफसर पर समाज सेवी प्रभास यादव सुबोध बाबा पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनंत कुमार साह मंगल मंडल सहीत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here