




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। 1 जनवरी 2025 बुधवार को नव वर्ष नए साल के जस्म को लेकर फूली डूमर प्रखंड क्षेत्र के कई बांध तलाव बिलासी बांध मध्य गिरी बांध फुल्लीडुमर बांध झरना पहाड़ी बांध कुमारपुर पहाड़ सहित प्रखंडों के जंगली क्षेत्र में युवाओं की टोली द्वारा बड़े उत्साह उमंग के साथ नए साल का जश्न मनाया। प्रखंड क्षेत्र प्रसिद्ध बाजार खेसर बाजार फूललीडुमर बाजार गोंडा बाजार भितिया बाजार तेलिया मोड़ इसके अलावे भी अन्य बाजारों मे मुर्गा मछली खस्सी के मीट इसके साथ ही किसानों दुकानों पर खरीदारी करने को लेकर युवाओं की काफी भीड़ लगी रही।
वहीं नये साल को लेकर मिठाई के दुकानों पर भी भीड़ लगी रही युवाओं द्बारा जंगली क्षेत्र में भी युवाओं कू टोली द्बारा बिभीनन प्रकार के भोजन को बनाते हुए उसका आनंद उठाया। वहीं खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं फुल्लीडुमर थाना प्रभारी बबलु कुमार के द्बारा अपने पुलिस जवानो के साथ हर जगहों पर गस्ती करते हुए देखे गये।
इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भी भीड़ लगी रही जहां लोगों द्बारा पुजा अर्चना कर ईश्वर से पुरे साल शांति और समृद्धि के साथ सौहार्द वातावरण में गुजरे इसको लेकर ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी खासकर नवबर्ष के इस शुभ अवसर पर कयी बंजारों में अवैध बुचचड खाने भी चलता रहा नये साल को लेकर रंग में भंग करने को लेकर प्रयास नहीं किया गया।