14 जनवरी को झरना मेला लगाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

0
347



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट….

बिहार/बांका। प्रखंड क्षेत्र के सादपुर पंचायत अंतर्गत मेला क्षेत्र परीसर झरना देवी मंदिर प्रांगण में झरना मेला समिति सदस्यों के द्बारा समिति के सदस्य संजय मंडल के अध्यक्ष्ता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मकरसंक्रांति 14 जनवरी 2024 के मोके पर लगने वाले मेले को लेकर सदस्यों द्बारा विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मेले को शांति एवं सौहार्द वातावरण में एवं सदभाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही आकर्षक खेल तमाशा लगाने मेले का परिसर को साफ सफाई कराने मंदीर को एवं मंदीर परिसर के अन्य जगहों को रंग-रोगन कराने मेले में आये श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने साथ ही झरना मेलों को राज्यकी दर्जा दिलाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष के अलावे सचिव उपेंद्रर यादव मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह रणधीर कुमार दिवाकर कुमार त्रिलोकी कुमार महतो विद्यासागर कुमार इसके साथ ही समिति के दर्जनों सदस्य के अलावे अगर बगल के गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here