बगहा। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क हादसे का ऐसा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह हादसा पिछले चार दिनों का बताया जा रहा है। हादसा बगहा एक चित्रांगदा सिनेमा के पास नेशनल हाईवे 727 की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घायल व्यक्ति सड़क पार करने के दरमियान फोन से बातें कर रहा है। वही गाड़ी चालक की गति काफी तेज है। जबकि यह जगह भीड़भाड़ वाला बाजार है। यहां गति कम रखनी चाहिए। वही घायल व्यक्ति को मोबाइल से बात करना महंगा पड़ गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति स्कॉर्पियो के चपेट में आ गया। जिसके कारण तकरीबन 15 मीटर उछलते हुए दूर जा गिरा। इस दर्दनाक वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिसका एक्सीडेंट हुआ वह व्यक्ति बगहा के चखनी गांव निवासी भागवत प्रसाद है। भागवत राज रतन कपड़ा शोरूम में काम करता है। जो शाम को शोरूम से निकलने के बाद टेंपू पकड़ कर घर जाने के लिए तैयार था। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा होता है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से और मंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया। जहां से भागवत को बेतिया जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आई भागवत का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। भागवत अभी जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं। परिजन और लोग उन्हें स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।