बगहा। रोटी बैंक चौतरवा संस्था कर रहा है निश्वार्थ सेवा रोटी बैंक चौतरवा द्वारा बगहा में पहुंच कर हर जरूरत मंद मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगो को पानी व बिस्किट लगातार रोटी बैंक चौतरवा द्वारा निस्वार्थ सेवा हो रहा है और इस ताप्ति धूप में भी रोटी बैंक चौतरवा बगहा में पहुंच कर बगहा के विभिन्न जगहों जैसे ब्लॉक, ढाला, स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार हर जगह जरूरत मंद व प्यासे लोगो को, रिक्सा चालको को, हर जरूरत मंद व्यक्ती को दिया पानी और बिस्किट, बगहा के स्थानीय लोगो का मिला रहा है।
भरपूर प्यार व आशीर्वाद वही रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया कि तप्ति धूप होने के कारण हम अपना टीम की सहायता से हर जरुरत मंद लोगो तक जरुरत की हर चीज पहुंचाने का काम कर रहें है। साथ ही साथ संस्थापक विक्की गुप्ता ने ये भी कहा ये पुनित कार्य नगर, व मित्र , बड़े भाइयों के सहयोग से हो संभव हो पाता है।