बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस एलर्ट मूड में है। इसी क्रम में बुधवार को एसडीपीओ बगहा एवं मेजर बगहा द्वारा रिजर्ब फोर्स के रखने के लिए आवसीय जगह का निरीक्षण किया तथा रहने की जगह को चयनित किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मबीर कुमार भारती ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में चुनाव कराने वाले रिजर्ब फोर्स के रहने के लिए जगह का निरीक्षण एसडीपीओ देवेन्द्र कुमार एवं मेजर बगहा द्वारा किया गया है। इस दौरान राजकीय उच्च विद्यालय तमकुहा का चयन किया गया। जहाँ रिजर्ब पुलिस बल रहेगा। उन्होंने बताया कि जगह के चयन में रहने की सुविधा, शौचालय, पानी, स्वछता आदि का निरीक्षण किया गया है।