बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) लोग सभा चुनाव को शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही हैं। साथ ही संबंधित कागजात जांच की जा रही है तथा त्रुटि पाए जाने पर चालान भी काट रही हैं। बुधवार को धनहा थाना के द्वारा 51 हजार रुपये का चलान काटा गया। जानकारी देते हुए धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के निर्देश के आलोक में वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है। इस दौरान बिना कागज के गाड़ियों का चलान भी काटा गया। उन्होंने बताया कि कागजात न रहने तथा त्रुटि पाए जाने पर 51 हजार रुपये का चलान काटा गया है।