बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत एन एच 727 मुख्य मार्ग में इंगलिशिया चेक पोस्ट के नजदीक शुक्रवार को वाहन जांच के क्रम में 15000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एन एच मुख्य मार्ग से जा रहे सभी प्रकार के वाहनों की जांच कराई जा रही है। बस,ट्रक, पिक अप भान, कार व बाइक की जांच कराई जा रही है। वही मौके पर मौजूद एस आइ मुकेश कुमार सिंह व विनय कृष्ण ने बताया कि बाइक चालकों के हेलमेट ,डिक्की, डी एल आदि की जांच कराई जा रही है। सघन वाहन जांच से क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप व्याप्त है। अब अनावश्यक बाइक व अन्य वाहन को लोग नही ले जा रहे हैं। वही पुलिस के द्वारा विभिन्न वाहनों की जांच देखते ही दूर से ही अपने वाहन वापस मोड़कर कई वाहन चालक भाग रहे थे। एस आइ ने बताया कि चौतरवा चौक पर भी ऑटो पार्किंग को ले चालकों को हिदायत दी गई है कि मुख्य चौक से दूर ही अपने ऑटो खड़ा करें।चौक पर ऑटो खड़ा करने से जाम की समस्याएं नित्य उत्पन्न हो रही है।