6 लाख 50 हजार रुपया की धोखा धड़ी के मामले में मामला दर्ज।

0
104

बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के रंगललही गांव के एक ब्यक्ति द्वारा गांव के ही एक ब्यक्ति से धोखा धड़ी कर 6 लाख 50 हजार रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित द्वारा धनहा थाने में एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया गया है। आवेदन के अनुसार रंगललही गांव निवासी भूपनारायण सिंह व शारदा सिंह के बीच गहरी दोस्ती थी। व शारदा सिंह बहुत पहले ही अपना 14 कठा जमीन भूपनारायण सिंह को लिख चुके हैं। पुनः शारदा सिंह 31/12/2019 को भूपनाराय सिंह के दरवाजे पर पहुचे व मजबूरी बताते हुए 10 लाख में 10 कठा जमीन देने के लिए कहे। उनकी मजबूरी देखते हुए भूपनारायण सिंह चेक के माध्यम से 2 लाख रुपये दे दिए। फिर आवश्यकता अनुसार 17/01/2019 को चेक के माध्यम से ही एक लाख रुपये दिए। इसी तरह करके 6 लाख 50 हजार रुपये भूपनारायण सिंह द्वारा शारदा सिंह को दे दिया गया। व जब तय तिथि पर जमीन का रजिस्ट्री नही किया गया तो,जमीन के रजिस्ट्री के लिए कहने के लिए 01/03/2024 को भूपनारायण सिंह शारदा सिंह के दरवाजे पर पहुचे तो शारदा सिंह एवं उनके पुत्र द्वारा धक्का मुक्की किया गया। एवं जान से मारने का धमकी दिया गया। जानकारी देते हुए धनहा थानाध्यक्ष धर्मबीर कुमार भारती ने बताया कि आवेदन मिला है कार्यवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here