प्रचंड धूप की कहर जारी। हवा की तेज रफ्तार से परेशानी बढ़ी ।

0
295

बगहा/चौतरवा। प्रचंड धूप की कहर अप्रैल माह के चौथे सप्ताह में भी जारी है। आसमान में दूर दूर तक बादलों का कोई अता पता नहीं।अभी बारिश की उम्मीद नहीं के बराबर है। दिन के दोपहर में जब तापमान अपने परवान पर पहुंचता है तो हवा की तेज रफ्तार शुरू हो जाती है। जिससे आगलगी की घटना बढ़ रही है।जिससे बीते सात दिनों में क्षेत्र में लगभग 200 घर खाक हो चुके हैं।ये चिउरही पंचायत के बिनवलिया , पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर व चैनपुर , बसवरिया पंचायत के करजनिया गांव तथा चंद्रहा रूपवलिया पंचायत के खटाहा गांव हैं। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही इस सप्ताह में भी लगातार प्रचंड गर्मी बरकरार रहने के कयास लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here