बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चन्द्रहा रूपवलिया पंचायत के वार्ड नं0 एक खटहवा टोला में बुधवार को हुई आगलगी की घटना में करीब 80 घर खाक हो गया । आगलगी की घटना की शुरुआत राजदेव यादव के घर से हुई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आगलगी की घटना की सूचना लोगो ने बथवरिया थाना को दी। थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने तुरंत अग्निशमन को सूचना दी। मौके पर चौतरवा,बगहा व बथवरिया थाना से तीन अग्निशमन सेवा वाहन दल की टीम पहुंची। स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगलगी की घटना में राजदेव यादव, सुनील यादव, उपेंद्र यादव, मथुरा यादव, चंदेश्वर यादव, भिखारी यादव, प्रभु यादव, बड़ा यादव, जोखू यादव, दरोगा यादव, रामचंद्र यादव समेत कुल 80 लोगों का घर खाक हो गया । मौके पर पहुँचे मुखिया संध्या देवी पति नंदलाल साह ने तत्काल अग्नि पीड़ितो के भोजन की व्यवस्था में जुट गए । वही उन्होंने बताया कि बगहा एक सीओ को इसकी सूचना दे दी गई है। पंचायत के तरफ से जो भी लाभ होगा, अग्निपीड़ितो को दिलाया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंभु साह, सरपंच मुनीब मियां, वार्ड सदस्य संजय यादव मौजूद रहें।