बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) लोकसभा चुनाव को लेकर मझौलिया प्रशासन सख्त है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब वहां जांच में और सख्ती बरती जा रही है । मझौलिया थानाक्षेत्र के एन एच 727 नानोसती चौक एवं श्रीपुर चौक पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर छोटे बड़े गाड़ियों का गहनता से जांच की गई। इस दौरान गाड़ियों का कागज, डिक्की ,हेमलेट , डीएल एवं अन्य जरूरी कागजातों की जांच किया गया। इसके अलावा बाइक पर ट्रिपल लोडिंग एवं तेज रफ्तार वालों पर भी नजर रखी गई । इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव को मद्देनजर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है।सभी आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब हो कि इस जांच अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ कमान संभाले हुए थे।मौके पर हैदर अली खा , राजीव कुमार , शौकत अली , मंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।