बगहा/चौतरवा। लगुनाहा चौतरवा पंचायत के बड़ा लगुनाहा निवासी समाजसेवी कमल प्रसाद की पत्नी दुलारी देवी (32 वर्ष) की मौत बुधवार को इलाज हेतु बेतिया ले जाने के क्रम में हो गई। मंगलवार को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया। स्थिति खराब होने पर उसे बेतिया रेफर किया गया। परंतु रास्ते में ही बहुअरवा के पास उसकी मौत हो गई। उसे दो पुत्री अंजनी व बेबी तथा एक पुत्र अमरजीत कुमार है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, पूर्व उप मुखिया नंदलाल यादव, मनीब प्रसाद, समेत दर्जनों लोगों ने असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।