बगहा/चौतरवा। इंगलिशिया चेक पोस्ट पर चौतरवा पुलिस ने बुधवार को सघन वाहन जांच के दौरान 53500 ₹ जुर्माना वसूल की। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ले मुख्य सड़क में वाहनों की सघन जांच कराई जा रही है। वही क्षेत्र के इंगालिशीया चेक पोस्ट पर लगातार सभी वाहनों की जांच कराई जा रही है। यात्री वाहन के अलावा निजी वाहनों की भी जांच कराई जा रही है। यात्रियों के सभी बैगों के आलावा सभी वाहनों के डिक्की की जांच कराई जा रही है। बुधवार को उक्त चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एस आइ मुकेश कुमार सिंह व पी एस आइ रूपेश कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहे।