बगहा/चौतरवा। बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अन्तर्गत पतिलार पंचायत में गुरुवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने निजी स्तर से अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाए। साथ ही सरकारी कर्मचारी के द्वारा अग्नि पीड़ितों की सरकारी सहायता हेतु पहल की। सरकार से मिलने वाली आपदा की राशि को पीड़ित परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। मुखिया प्रतिनिधि ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में आग से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। थोड़ी असावधानी से बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए हमेशा सजग रहे। आग से सावधान रहें ताकि ऐसी आपदा से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितो का नाम ब्लॉक स्तर पर राजस्व अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास भेजा जा चुका है। जिससे कि प्रखंड स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं लाभुकों तक पहुंचाया जा सके। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि दुख की इस घड़ी में बड़े-बड़े स्तर के नेता आते हैं व फोटो खिंचवाकर आश्वासन देकर चले जाते हैं।