थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अग्निकांड से बचाव को ले जागरुकता का दिया संदेश।

0
238

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने गुरुवार को पुलिस कर्मियों व चौकीदारों को अग्निकांड से बचाव व जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां भी जाएं लोगों को अग्निकांड से बचाव के बारे में जागरुकता फैलावें। बिजली के पुराने व उलझे तारों को बदलने के बारे में बताएं। लोग अपना भोजन सात बजे सुबह के पूर्व और शाम को सात बजे के बाद ही बनाएं। इससे अग्निकांड से काफी बचाव होगा।चौक चौराहों पर भी दुकानदार चूल्हे जलाने में सावधानी बरतें। गैस चूल्हे का प्रयोग करने के बाद अच्छी तरह रेगुलेटर से बंद कर दें। जबतक चूल्हा जले उसके पास ही रहें। थोड़ी सी सावधानी में चूक बड़ी बरबादी का कारण बन जाती है। साथ ही उन्होंने समाजसेवियों व जन प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि लोगों को अग्नि कांड से सावधानी बरतने को ले जागरुकता फैलावें। ये सावधानी जन हित के लिए वरदान साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here