जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया ने भेद्यता एवं क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया।

0
210

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी ने आज बैरिया प्रखंड के विभिन्न भेद्यता एवं क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय, भितहा, पंचायत भवन, भितहा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तधवानंदपुर तथा पंचायत भवन, तधवानंदपुर अवस्थित भेद्यता एवं क्रिटिकल बूथ पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया। बूथ पर मतदानकर्मियों एवं मतदाताओं के सहूलियत हेतु मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं यथा-बिजली, पंखा, प्रकाश, शौचालय, चापाकल, रैम्प, बूथ से संबंधित जानकारी का दीवाल लेखन के संदर्भ में जानकारी ली गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी के साथ कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सेक्टर पदाधिकारी से बूथों का रूट चार्ट, क्लस्टर सेन्टर, मतदाताओं की संख्या सहित अन्य जानकारियां ली गयी और आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को रुट चार्ट के हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से पूर्व के निर्वाचनों से संबंधित फीडबैक भी नहीं लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गंडक उस पार नौतन विधानसभा क्षेत्र के बूथों तक ईवीएम एवं मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए सुलभ माध्यम की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने कहा कि यदि नाव एवं ट्रैक्टर से भेजने की जरुरत पड़ेगी तो मतदान कर्मियों के लिए नाव एवं ट्रैक्टर भी चिन्हित करते हुए सुरक्षित रखा जाय। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत- प्रतिशत अनुपालन हर हाल में होना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव निरंतर भेजने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्हें बाउंड डाउन की दिशा में भी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया सादिक अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here