बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) राहगीरों के लिए सड़क तो बन गई है। लेकिन देखरेख के अभाव में दशा बिगड़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से मार्ग पर पानी बह रहा है। इससे मार्ग से गुजरने वाले राहगीर मंदिरों में पूजा पाठ करने जाने वाले श्रद्धालु, स्कूली बच्चे सहित अन्य को परेशान होना पड़ रहा है। मझौलिया चीनी मिल के समीप मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से लोगों का राह चलाना मुश्किल हो गया है।नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। अभी यह स्थिति है तो बारिश के दिनों में हालात क्या होंगे। सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है।
सड़क पर फैले गंदे पानी से आ रही बदबू से संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। जल निकासी की मांग लोगों ने की, लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पाई है। ऐसा नहीं है कि जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं, लेकिन समस्या की अनदेखी की जा रही है।