बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खलवापट्टी गांव से 132 बोतल देशी शराब के साथ एक बाईक जप्त किया है। साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दौंनहा खलवापट्टी गांव के पास एक बाईक सवार को रोककर जांच किया गया। जांच के दौरान 132 बोतल देशी शराब जप्त किया गया। साथ ही कारोबारी को बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। कारोबारी की पहचान दौंनहा गांव निवासी पतिराम राम के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाईक को जप्त करते हुए कारोबारी को जेल भेज दिया गया।