बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत टेसरहिया बथवरिया पंचायत में सोमवार की रात अचानक आगलगी की घटना में 40 लोगों का आशियाना खाक हो गया। उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 12 व 13 में कुल 40 लोगों का घर खाक हो गया। इस भीषण आगलगी कि घटना में लाखों की संपति आग में स्वाहा हो गई । अग्नि पीड़ितों ने बताया कि इस आगलगी के दौरान 3 गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ । वही आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गया। आग लगने की खबर मिलते ही बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने अग्नि शमन दमकल को मौके पर भेजा।हालांकि मौके पर पहुंची बथवरिया कि अग्निशमन दमकल भयावह आग पर काबू नही पा रहा था। जिसे देखकर तुरंत थानाध्यक्ष ने चौतरवा,बगहा व बेतिया से अग्नि शमन सेवा दल मंगाई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक 40 आशियानें जलकर राख में तब्दील हो चुके थे।वही सभी अग्नि पीड़ितों को फिलहाल सरकारी सहायता की निहायत जरूरत है। वही अग्निपीड़ित हरिकिशुन यादव की बेटी कि शादी 21/04/2024 को व धंधर यादव के पुत्र की शादी 23/04/2024 को सुनिश्चित थी। सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी शादी में लगने वाले सारे समान खरीद कर रख दिया गया था,जो जलकर खाक हो गया । हालांकि आग लगने के कारणों का पता अबतक नही चल सका है। इधर आगलगी की घटना में जनार्दन यादव शंभू यादव और सुरेंद्र यादव के घर में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए है। फिलहाल स्थानीय मुखिया शोभा देवी , बीडीसी अशोक साह, उप मुखिया जवाहिर यादव, वार्ड संख्या 09 वार्ड सदस्य टुनटुन यादव , वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य सलाउद्दीन मियां, प्रखंड के कर्मी नंद कुमार पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिए। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सभी अग्निपीड़ितों के घर पहुँच कर गुड़ तथा चूड़ा का वितरण किया गया । वही अग्निपीड़ितों को बीडीसी अशोक साह, उप मुखिया जवाहिर यादव, वार्ड सदस्य टुनटुन यादव वार्ड सदस्य सलाउद्दीन मियां के तरफ से भोजन का प्रबंध भी किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग रात में लगी, जिस वजह से सिर्फ जान बचाकर लोग भागने में तो कामयाब रहे लेकिन कोई भी सामान घर से बाहर नहीं निकाला जा सका।समाज सेवी जयेश मंगल सिंह मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंच कर अग्निपिडितों का हाल जाना व शीघ्र सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।