बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत विद्युत उप शक्तिकेंद्र प्रशाखा चौतरवा के जेई अखिलेश कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी को ले तीन लोगों पर 23,936 ₹ का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पतिलार पंचायत के जफरुल्लाह अंसारी व गुरचन मियां तथा लक्ष्मीपुर के भीखम राम पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेई श्री यादव ने बताया कि एस टी एफ के आदेश के अनुसार छापेमारी की गई थी। छापेमारी टीम में मानव बल प्रकाश शाही व शशि गिरि साथ रहे।