मझौलिया के श्यामपुर में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।

0
456

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के श्यामपुर सेड़ा वार्ड नम्बर 3 में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ 1001 कुमारी कन्याओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। उक्त कलश यात्रा मंदिर परिसर से होकर पंचायत का परिक्रमा करते हुए राजघाट उतरवाहिनी कोहड़ा नदी पहुंची। जहां आचार्य जितेंद्र तिवारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरवारा गया । पुनः कलश यात्रा
पंचायत का परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल लाया गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं , कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश लिए जय श्री राम , जय बजरंगबली, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण गूंजायामन किया ।

कलश यात्रा में मुख्य यजमान इंद्राशन महतो के पुत्र उप मुखिया कृष्णा महतो ने बताया कि जन सहयोग से जनकल्याण के लिए तीन दिवसीय यज्ञ में बनारस से आए अभिनय पांडे, अविनाश शर्मा एवं जितेश पांडे द्वारा रामचरितमानस पर प्रवचन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन प्रात पूजन प्रवचन वंही 15 अप्रैल को हवन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर
मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इस मौके पर कृष्ण मोहन महतो, भोला महतो, शंभू महतो, इंद्रासन महतो, नगीना महतो, रंभू महतो, देवलाल महतो, नंदू महतो, विनोद महतो आदि यजमान सहित समिति सदस्य प्रतिनिधि नारायण यादव वार्ड सदस्य संतोष कुमार तिवारी ,योगेंद्र राम , शंकर पटेल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here