मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में फिर आग का तांडव देखने को मिला जहाँ प्रखंड के महोदीपुर खैरवा टोला वार्ड नंबर 1 में बुधवार को संध्या अचानक लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया।इस अगलगी में नशरूद्दीन शाह, जहरुद्दीन अंसारी, तौकीर आलम, मजीद अंसारी, अवसीर अंसारी समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जल गया।इस अगलगी कई मोटरसाइकिल,साइकिल, आनाज, कपड़ा, नगदी ,गहना,आदि लाखों रुपए मूल की सामग्री जलकर बुरी तरह से जल कर राख हो गया।इस अगलगी से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, इस आग ने आधा दर्जन से अधिक घर को अपने आगोश में ले लिया है।
एक घर मे एक लड़की की ईद बाद शादी थी।जो शादी का सामग्री खरीदारी कर घर में रखे थे।वह भी जलकर राख हो गया। ईद और शादी की तैयारी पर आग लगने से पानी फिर गया है। अपने आगोश में लिया है बता दे की रमजान का महीना चल रहा है और ईद की तैयारी के लिए लोग सामान भी खरीद कर घर में रखे हुए थे और अचानक आग लगने से इन लोगों का जो है घर बुरी तरह से जल गया है जिससे बच्चे और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।ग्रामीण और अग्निसामक के लाख कोशिश के बाद पाया गया आग पर काबू तबतक सबकुछ जल गया।