विकास कार्यों में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप, जाँच की मांग।

0
568

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड का लाल सरैया पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है खबर के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाल सरैया में मनरेगा योजना से कराए जा रहे पेबर ब्लॉक कार्य में अनियमित का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में पूर्व समिति सदस्य पति सत्यजीत दास गुप्ता , संजय दास , कालाचंद दास , निताई कर्मकार , संभु कर्मकार सहित अन्य

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कार्य समिति सदस्य मलेंद्र विश्वास द्वारा कराया जा रहा है जो मानक से कोसों दूर है एवं नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा योजना में पंचायत के ही मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान है। लेकिन पंचायत के मजदूरों को कार्य न देकर अमवा मझार पंचायत के


वीरेंद्र राम , प्रदीप राम , करीमन राम , रमेश राम , जोगिंदर राम , संजय कुमार सहित अन्य मजदूरो से कार्य कराया जा रहा है जो मानक के अनुरूप नहीं है। इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने बताया मामला संज्ञान में आया है ।कार्य को बंद करने का आदेश देते हुए जांच का आदेश दिया गया है। जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । इस बाबत आरोपी का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here