चाकूबाजी में इलाज के दौरान हुई मौत , मृतक के भाई के आवेदन पर हुई एफ.आई.आर दर्ज, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

0
1320

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के बकुलिया टोला में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां क्रिकेट खेल में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर के मुताबिक मझौलिया थाना क्षेत्र के रामपुरवा महनवा पंचायत स्थित बकुलिया टोला में क्रिकेट खेलने के दौरान मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बकुलिया टोला निवासी एकराम मियां के पुत्र अरशद आलम, मासूम आलम सहित अन्य लोगो से कहा सुनी होते – होते बात चाकूबाजी तक पहुंच गई जिसमें अबुलैश मियां का पुत्र शमशाद आलम बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया लाया गया । जिनकी बेहतर इलाज हेतु जीएमसी बेतिया से मोतिहारी ले जाते समय उक्त घायल युवक ने दम तोड़ दिया । जिससे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शौप दिया गया है। इस संबंध में मृतक के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 214 ऑब्लिक 2024 दर्ज कर जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here