मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। क्रिकेट खेल में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर के मुताबिक मझौलिया थाना क्षेत्र के रामपुरवा महनवा पंचायत स्थित बकुलिया टोला में क्रिकेट खेलने के दौरान मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बकुलिया टोला निवासी एकराम मियां के पुत्र अरशद आलम , मासूम आलम सहित अन्य लोगो से कहा सुनी होते – होते बात चाकूबाजी तक पहुंच गई जिसमें अबुलैश मियां का लगभग 18 वर्षीय पुत्र शमशाद आलम बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है । आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।