बगहा/चौतरवा। बगहा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सौजन्य से चौतरवा बाजार के सदस्यों ने रविवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता चंदन जायसवाल व संचालन ललन प्रसाद यादव ने किया। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को होली त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि होली एकता व प्रेम का त्योहार है। यह दिलों को जोड़ने का काम करता है। प्रेम एक ऐसी चीज़ है जिसका कोई जवाब नही। सभी सदस्यों से आग्रह किया कि होली का त्योहार सभी के साथ मिलजुलकर मनाएं। इस अवसर पर नंदलाल साह, प्रवीण कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद गुप्ता, विनोद जयसवाल, रामांशंकर जयसवाल, रामकृष्ण दास, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।