होली पर्व को लेकर मझौलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध :- थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र

0
792

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थानाअध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने सभी को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दिया ।उन्होंने कहा कि
होली का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनावे । कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों सहित सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की गस्ती रहेगी।होली के गाने पर अभद्र गाने के प्रस्तुति करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

डीजे पर प्रतिबंध रहेगा । डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स मशीन सेट जप्त कर उनके संचालक व अन्य पर कानूनी होना कार्रवाई तय है । उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग का अपेक्षा है।

मौके पर प्रमुख पति मंटु कुशवाहा, उप प्रमुख नरेश कुमार यादव , मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश , समाजसेवी एकबाली राम , शौकत अली , लाल बच्चा यादव , अली असगर , साजरा खातून , निर्मला तिवारी , सौदागर साह , दीनानाथ साह , बिपिन साह , आशीष भट्ट , ज्योति श्रीवास्तव , डॉक्टर चंद्रिका साह , सोहन साह , किशुन पड़ित , संतोष यादव , लालदेव राम , पुतुल ठाकुर , शिवशंकर यादव , देवी लाल सहनी , मनील सिंह सरपंच पति फिरोज देवान, मुस्ताक अहमद , शिवजी राम, सुदामा सहनी , प्रमोद राम, नारायण यादव, विकास कुमार शर्मा, अखिलेश्वर कुशवाहा , मनीष साह , राम विनय कुशवाहा, विजय यादव , रियाजुद्दीन अंसारी , उपेंद्र साह , मनोज सहनी , अमित कुमार उर्फ लड्डू , संजय कुमार , महमदिंन मियां सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here