गंडक नदी के कटाव से हरख टोला के ग्रामीणों में दहशत।

0
662

बगहा/ठकराहा। ठकराहा प्रखंड के हरख टोला में गंडक नदी के कटाव से दहशत का माहौल बना है। गंडक की संकुचित और मंद धारा वहां आक्रामक बन गई है। सोमवार से शुरू कटाव से एक घर नदी में विलीन हो गया । कटाव करती नदी बुधवार के दोपहर तक पीसीसी सड़क तक पहुंच गयी। सड़क के किनारे स्थित घर नदी की धार में समा गया। जिला अधिकारी व विभागीय वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अधीक्षण अभियंता ई.लालबहादुर गुप्ता, कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता सहीत हरखटोला में पहुंचकर नदी की स्थिति व कटाव का जायजा लेकर पैमाईश कराए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन में स्थिति से विभाग को तत्काल अवगत कराया जायेगा। फिलहाल कटाव नियंत्रित करने के लिए दिशा निर्देश के अनुसार बचाव किया जायेगा। वही नल जल की योजना का अस्तित्व खतरे में है। बुधवार को हुई कटाव से रमेश यादव व अच्छेलाल यादव का घड़ारी नदी में विलिन हो गया। और सुरेश यादव का घर कटान की ज़द में आ गया है। बिना अनुमति बचाव कार्य कराने में स्थानीय अभियंता असमर्थ है। नदी की बिगड़ी रुख को देख ग्रामीणों में त्राहिमाम मचा है। बुधवार को बारिश के बीच अपने हाथो अपना आशियाना उजाड़ते बेबस ग्रामीणों की चिंता साफ दिख रहा था।पिछले वर्ष से शुरू हुआ गंडक नदी के कटाव का शिलशिला सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि और सड़क को अपनी धारा में समहित करते हुए अब गांव की अस्तित्व को मिटाने के लिए आतुर है। ग्रामीणों की बेबसी का आलम यह है कि कटाव से बचाव के लिए स्थानीय व जिला स्तरीय सभी चौखट का चक्कर लगा चुके है। लेकिन बचाव कार्य नही बल्कि सिर्फ आश्वाशन दिए गए। बता दे कि इस गांव के समीप नदी की धारा संकुचित और गहराई अधिक है फलस्वरूप यहां तेजी से हुई क्षरण अब कटाव जैसा हो गया है। सहायक अभियंता ई.निशांत कुमार ने कहा कि विभाग को हरखटोला की स्थिति से अवगत करा दिया गया है। एंटीरोजन के लिए अबतक सरकार से मंजूरी नही मिली है।गौरतलब है कि समय रहते बचाव कार्य नहीं कराया गया तो सड़क के उत्तर दिशा में रमेश यादव, राजहंश, विनोद, अच्छेलाल, सुरेश यादव और सड़क के दक्षिण दिशा में मुन्ना, धन्नू, सुदामा, रामचन्द्र, लक्ष्मण, गोरख, भरत, धर्मेन्द्र, राजेश्वर, जोखू, अटल और जवाहिर यादव का घर कटाव के भेंट चढ़ जायेंगे। कटाव नियंत्रित नही होने इन परिवारों का विस्थापन तय माना जा रहा है। वही सीओ सुमित राज ने कहा कि हरखटोला का निरीक्षण करके कटाव व नदी की रुख की स्थिति से अनुमंडल को प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। अभियंता एंटीरोजन की निविदा अभी नही होने की जानकारी दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here