बगहा। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में कोआपरेटिव कोचिंग सेंटर नारायणपुर बगहा दो के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनो बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए घोंसला और उसमें पक्षियों की उपस्थिति का चित्र बनाकर लोगों को पंक्षी संरक्षण के संदेश दिए। वहीं बगहा न्यायालय के एसीजेएम गोरखनाथ दुबे को घोसला और गौरैया संरक्षण का चित्र तथा इलाहाबादी अमरूद का पौधा समर्पित किया गया। अच्छा करने वाले बच्चों को कलम देकर सम्मानित किया गया। वक्तव्य में यह बात सामने आई की गौरैया एक साधारण पक्षी नहीं, बल्कि हम सभी के साथ रहने वाली हमारी सबसे बड़ी मित्र है। ये सभी कार्य वरीय पत्रकार माधवेंद्र पांडेय के सहयोग से संभव हुआ है जिनको संस्था के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।