बगहा/चौतरवा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 09 की वार्षिक परीक्षा चल रही है। जिसका प्रश्न पत्र नई शैक्षणिक व्यवस्था के तहत बोर्ड मॉडल के तर्ज पर दी जा रही है। जो विशेष उत्साह जनक है। अब जो छात्र दशम वर्ग में पहुंचेंगे उनके लिए बोर्ड की परीक्षा अत्यंत सरल हो जाएगा। नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा में अब नई शैक्षणिक व्यवस्था के तहत 10 वी के पैटर्न पर प्रश्न पत्र मिल रहे हैं। इससे बच्चों के 10 वी बोर्ड परीक्षा का बोझ बहुत हद तक आसान हो जाएगा। इस बावत उच्च माध्यमिक विद्यालय रायबारी महुअवा हिन्दी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाहनवाज अहमद ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव से नवम वर्ग के विद्यार्थी काफी खुश हैं। नए पैटर्न से बच्चों के शैक्षणिक गुणवता के साथ आधार मजबूत होंगे। साथ ही कमजोर बच्चे भी अब बोर्ड के परीक्षा से मुंह नहीं मोड़ेंगे। इस बावत श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार के प्रधानाध्यापक हरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिक्षा में इस परिवर्तन से बच्चो की पढ़ाई के प्रति अभिरुचि बढ़ने लगी है। अब बोर्ड की परीक्षा भी आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं अब बच्चों के अभिभावक भी इस नई शैक्षणिक परिवर्तन से काफी प्रसन्न है।