बगहा/चौतरवा। आगामी लोकसभा चुनाव को ले क्षेत्र के विभिन्न बूथों के भौतिक सत्यापन का कार्य अंतिम दौर में है। बीडीओ प्रखंड बगहा एक प्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा चुनाव को ले बूथ सत्यापन का कार्य अंतिम दौर में है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी बूथों पर जाकर नियमानुकूल बूथों का सत्यापन कर रहे हैं। इनमें शौचालय,चापकल,फर्नीचर,सड़क से बूथ तक जाने का मार्ग के अतिरिक्त विद्यालय की वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ ने चौतरवा थाना अंतर्गत कुल 11 सेक्टर के बारे में थानाध्यक्ष संजीत कुमार से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद सभी कमियों को शीघ्र दूर की जाएगी।जिससे आगामी चुनाव के समय तक किसी प्रकार की कमी नहीं रह सके।उधर सेक्टर अधिकारी विभिन्न बूथों पर जाकर उसका सत्यापन करने में जुटे हैं।