मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड स्थित अमवा मझार पंचायत के वार्ड नम्बर 3 छौराहा में छठ घाट का सौंदर्यीकरण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। पंचायत के मुखिया लालदेव राम ने बताया कि चैती छठ पर्व की पूर्व घाट की सफाई के साथ-साथ पेपर ब्लॉक से सोलिंग की जा रही है। जिससे छठ व्रतियों को काफी सहूलियत होगी । पहले छठ पर्व के दौरान घाटों पर कीचड़ लग जाता था। जिससे अब निजात मिलेगी।
उक्त कार्य मनरेगा योजना के तहत लगभग 7 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है।मौके पर मदन राम , दीपक राम , सोनू कुमार , मुकेश ठाकुर , डोमा राम , करीमन साह , परशुराम राम, सतन साह सहित
अन्य शामिल थे ।