बगहा/चौतरवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 को ले बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार के निर्देश के आलोक में सभी पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक,किसान सलाहकार,रोजगार सेवक,ग्राम कचहरी सचिव व विकास मित्र अपने पंचायतों में लगे किसी भी प्रकार के राजनीतिक पार्टी के हार्डिंग,बैनर,पोस्टर इत्यादि को हटा देना है। आदेश के साथ ही संबंधित कर्मी अपने पंचायतों से उक्त राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाना प्रारंभ कर दिया है। निर्देश के मुताबिक उक्त कार्य करते हुए फोटो ग्राफ भी अधिकारी को सौंपना है। इस बावत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के विकास मित्र छोटेलाल राम ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के आलोक में कार्य तेजी से किया जा रहा है।